आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर पटना हाईकोर्ट ने अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है । साथ ही कोर्ट ने मामले गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को छोड़ने का आदेश दिया है।
पटना हाई कोर्ट ने राजीव नगर के नेपाली नगर में चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगा दिया है। मामले पर कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए पटना डीएम को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई पर दो दिनों का स्टे लगा दिया है। कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर वकील राजीव नगर पहुंच गए हैं।
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दिया है। सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने का स्टे आर्डर लेकर अधिवक्ता खुद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी है। 6 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होने तक जिला प्रशासन नेपाली नगर में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकेगा।
बता दें कि राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में पिछले दो दिनों से अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ने का काम चल रहा था। इस दौरान भारी बवाल देखने को मिला। जिला प्रशासन ने नेपाली नगर के 40 एकड़ जमीन में बने मकानों को अवैध बताया है। रविवार की सुबह से ही प्रशासन की टीम मकानों को ध्वस्त करने में लगी थी। इस दौरान प्रशासन की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
रविवार को हुआ था भारी बवाल
रविवार को जहां जिला प्रशासन 14 जेसीबी लेकर अवैघ अतिकर्मण हटाने पहुंची थी। जिसके बाद वहां भारी बवाल हुआ। जिला प्रशासन की टीम कई मकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पर पत्थरबाजी करने लगे। इसमें सिटी एसपी को भी चोट लगी थी। इसके बाद मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम 17 जेसीबी और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिकर्मण हटाने पहुंची।
इसके बाद लोग इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव भी उनके समर्थन में वहां पहुंच गए। तब यहां धीरे-धीरे भारी भीड़ जुटने लगी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्च कर लोगों को खदेड़ दिया. धारा 144 तोड़ने के आरोप में पुलिस ने पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट ने छोड़ने का आदेश दिया है। मामले में अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google